इटावा औरैया, जनवरी 9 -- बोर्ड की बैठक में सिद्ध पीठ काली वाहन मंदिर पर श्रद्धालुओं के लिए इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया। पालिका की ओर से यहां दो इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट खरीदी जाएंगी। इसके अलावा सर्दी से बचाव के लिए निराश्रित लोगों को वितरित किए जाने वाले 2000 कंबल की आपूर्ति भी पालिका द्वारा की जानी है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए मिनी गार्बेज टियर कुल 80 लाख रुपए की लागत से खरीदे जाएंगे। नॉर्मल स्कूल वाली खाली जमीन पर पालिका की ओर से महाराणा प्रताप पार्क बाउंड्री वॉल निर्माण व पार्क में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना किए जाने को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा पक्का तालाब चौराहा से कोतवाली चौराहा तक के मार्ग का नाम भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर सरदार वल्लभ भाई पटेल मार्ग कि...