इटावा औरैया, अप्रैल 6 -- थाना क्षेत्र के पर्वतपुरा गांव में रविवार शाम झंडा चढ़ाकर लौटे दो युवकों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया, जिसमें कुल्हाड़ी भी चल गई। मारपीट में दोनों युवक घायल हो गए, एक युवक के कुल्हाड़ी लगने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बलरई थाना क्षेत्र के नगला विशुन के रहने वाला रोहित चार साल से अपने नाना झब्बा लाल के पास पर्वतपुरा में रह रहा है। रविवार को गांव में झंडा चढ़ा था। झंडा चढ़ने के बाद रोहित जब गांव पहुंचा तो पर्वतपुरा गांव का रहने वाले सुबोध से किसी बात पर कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों के बीच कुल्हाड़ी चल गई, जिसमें रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर रोहित को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। देर शाम तक दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस...