इटावा औरैया, दिसम्बर 25 -- मल्हूपुर निवासी सतेंद्र ने थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गुरुवार सुबह उसके ही गांव के रहने वाले जितेंद्र व गंगाराम दोनों भाइयों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया। थाना प्रभारी कमल भाटी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...