इटावा औरैया, दिसम्बर 8 -- क्षेत्र के ग्राम भैंसान गांव निवासी अवनीश उर्फ छग्गे ने थाना पहुंचकर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। उसने बताया 4 दिसंबर की शाम करीब 5:30 बजे वह अवधेश कुमार के घर के बाहर खड़ा था। तभी अश्वनी, जितेंद्र, नितिन और रघुराजप्रताप वहां पहुंचे और गालियां देने लगे। शोर सुनकर उसका भाई कुलदीप बचाने आया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जान बचाने के लिए दोनों भाई खेतों की ओर भागे।पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...