इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर मल्हूपुरा माइनर के पास गुरुवार दोपहर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को ऑटो से अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्राम मल्हूपुरा निवासी आनंद राठौर बाइक से घर की ओर मुड़ रहा था, तभी सर्विस रोड से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों पर सवार सभी लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे में कुडरिया निवासी राजेश कुमार व औरैया के कंचौसी में ग्राम नौगवा निवासी विपिन कुमार और आनंद राठौर गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...