इटावा औरैया, मई 4 -- बढ़पुरा थाना क्षेत्र में मदायन गांव के पास शनिवार सुबह दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। इकदिल थाना क्षेत्र के चितभवन नहर पुल के पास रहने वाले फखरुद्दीन अपने बहनोई अब्दुल रहमान के साथ उदी मोड़ बाइक से जा रहे थे। जैसे ही पचपेड़ा गांव के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे फखरुद्दीन, अब्दुल रहमान और दूसरी बाइक पर सवार बढ़पुरा के रहने वाले कन्हई पुत्र मलखान सिंह व उसका दोस्त सोनू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। कन्हई और सोनू की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...