इटावा औरैया, अप्रैल 9 -- थाना चौबिया क्षेत्र के गांव नगला हिम्मत में सोमवार देर शाम गाली-गालौज करने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जान से मारने की नीयत से करीब छह राउंड फायर करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। नगला हिम्मत गांव के संदीप ने बताया कि वह गांव में मौजूद था, तभी दूसरे पक्ष का एक युवक शराब पीकर आया और गाली गलौज करने लगा। मना करने पर वह झगड़ा करते हुए मारपीट करने लगा। तभी गांव के लोगों ने आकर बीच बचाव करते हुए मामला शांत करा दिया। पीड़ित संदीप के भाई अखिलेश ने बताया वह अपने भाई के साथ गेहूं की कटाई करने चला गया तभी दूसरे पक्ष के करीब छह लोग अवैध असलहे लेकर आए और जान से मारने की नीयत से उनके घर पर छह राउंड फायर की। जिससे ग्रामीणों में दहशत फ...