इटावा औरैया, अक्टूबर 17 -- जिला अस्पताल पैथोलॉजी में शुक्रवार को हुई डेंगू की 29 जांचों में तीन पॉजिटिव निकले हैं। गुरुवार को भी तीन पॉजिटिव निकले थे जब कि चार मरीजों काअस्पताल में इलाज चल रहा है।ओपीडी में पहुंचे 1060 नई मरीजों में सबसे ज्यादा वायरल फीवर और त्वचा संबंधी बीमारियों के रहे। जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार से लेकर बुधवार तक मरीजों की अधिक भीड़ रहती थी लेकिन अब तो पूरे सप्ताह भीड़ हो रही है। शुक्रवार को 1060 नए मरीजों ने अपना पर्चा बनवाया जबकि 300 से अधिक पुराने पर्चे पर परामर्श लेने पहुंचे थे। ऐसे में सबसे अधिक मरीज वायरल फीवर व त्वचा संबंधी बीमारियों के रहे। सबसे अधिक भीड़ बालरोग विशेषज्ञ व जनरल फिजिशियन के पास लगी नजर आई। 29 मरीजों को डेंगू लक्षण प्रतीत होने पर जांच कराई गई जिसमें तीन को डेंगू निकला, जबकि मलेरिया की सभी 35 जा...