इटावा औरैया, नवम्बर 21 -- ग्राम मोहकम नगर में राममूर्ति देवी की हत्या के दूसरे दिन भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। गला दबाकर और सिर कुचलकर की गई निर्मम वारदात से गांव में भय का माहौल है। घटना के बाद पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। इसी बीच जांच को तेज करते हुए सीओ आयुषी सिंह ने बताया कि तीन टीमें बनाकर मामले की छानबीन की जा रही है। पहली टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी कमल भाटी कर रहे हैं, दूसरी टीम उपनिरीक्षक आशीष कुमार और शुभम वर्मा के जिम्मे है, जबकि तीसरी टीम उपनिरीक्षक ललित चतुर्वेदी की निगरानी में काम कर रही है। पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है और संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रख रही है। वारदात का पर्दाफाश कर हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा।

हि...