इटावा औरैया, दिसम्बर 25 -- सर्दी और कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक सा लग गया था जिसके कारण काफी संख्या में ट्रेनें घंटों देरी से आ रही थी। दो दिनों से कोहरा नहीं हुआ है और धूप भी निकल रही है जिससे ट्रेनों की स्पीड बढ़ी है। ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से यात्रियों को काफी राहत मिली है। 10 दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी और कोहरे के कारण सबसे ज्यादा रेल यातायत प्रभावित हो रहा था। ट्रेनों के कैंसल होने के साथ लेटलतीफी का सिलसिला शुरू हो गया था। रात को आने वाली ट्रेनें सुबह पहुंच रही थीं। ऐसे में यात्री सर्दी में थे ठिठुरते हुए ट्रेनों का इंतजार करने को मजबूर हो रहे थे। दो दिनों से कोहरा न होने के कारण खिली हुई धूप निकल रही है जिससे ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ गई है। कई ट्रेनें तो समय से जंक्शन पर पहुंची और कई ट्रेनों के लिए यात्रियों को इंतजार ...