इटावा औरैया, नवम्बर 24 -- कन्नौज हाइवे पर रविवार देर रात करीब दो बजे मोहल्ला सती मंदिर के पास दो डंपरों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग नींद से जागकर दहशत में बाहर निकल आए। गनीमत रही कि दोनों डंपरों के चालक और क्लीनर सुरक्षित बच गए। कन्नौज से ग्वालियर जा रहा डंपर अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे गिट्टी लदे डंपर से टकरा गया। दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और सड़क किनारे फंस गए, हालांकि यातायात प्रभावित नहीं हुआ। एक डंपर से डीजल रिसाव होने से बड़ा खतरा बना रहा, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाल ली। चालक राहुल ने बताया कि सड़क पर अचानक दो गोवंश आ जाने के कारण हादसा हुआ। वहीं, दूसरे डंपर के चालक मनोज ने गलत दिशा से आने को हादसे का कारण बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...