इटावा औरैया, मई 2 -- भरथना कस्बा के स्टेशन के पास चौराहा पर देर रात दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कांच की बोतलें फोड़ीं। घटना के बाद दोनों पक्ष मौके से भाग गए। मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना हिन्दुस्तान अखबार इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है। गुरुवार देर रात करीब 11 बजे घटना बताई गई है। आठ से दस युवकों ने ठेले से कुल्फी खरीद कर खा ली। कुल्फी विक्रेता ने जब रुपये मांगे तो कहासुनी के बाद विवाद शुरू हो गया। रुपये को लेकर दोनों पक्ष आपस में मारपीट करने लगे। सड़क पर खींच खींचकर एक दूसरे जमकर लात घूंसों से पीटा, वायरल वीडियो में दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के ऊपर कांच की बोतल भी फोड़ते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद सभी मौके से भाग गए, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ता...