संवाददाता, जून 26 -- यूपी में इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के चर्चित दांदरपुर मामले में भागवत कथा सुनाने आये दोनों भागवताचार्यों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन पर फर्जी आधार कार्ड बनाने व जाति छुपा कर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि 21 जून को दांदरपुर गांव में मुकटमणि यादव और संत सिंह यादव भागवताचार्य बन कर कथा सुनाए आए थे।दोनों को जाति छिपाने के आरोप में सिर मुंड़ाकर गांव से निकाल दिया गया था। इस मामले में चार आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। एसएसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को कथा की मुख्य यजमान ने भागवताचार्यों पर जाति छुपाने और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। बुधवार रात पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है मुकुटमणि यादव अपनी जाति छुपा कर भागवत कथा सुनाने पहुंचे। इसके लिए उन्होंने एक फर...