इटावा औरैया, नवम्बर 6 -- कस्बे के राजागंज मोहल्ला निवासी संध्या पत्नी मनोज कुमार ने देवरानी पर गाली-गलौज व मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को तहरीर दी है। पीड़िता का कहना है कि उसका हाल ही में ऑपरेशन हुआ है, इसके बावजूद बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे देवरानी ने आंगन का गेट तोड़कर धमकाया। उसका पति अस्थमा के मरीज हैं और लगातार तनाव से उनकी तबीयत बिगड़ रही है। एक साल में छह बार 112 नंबर पर कॉल करनी पड़ी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...