इटावा औरैया, मई 23 -- बुधवार देर रात मौसम ने अचानक करवट बदली। तेज आंधी के साथ आसमान में भारी गरज और बारिश ने आम जान मानस की मुसीबतों को बढ़ा दिया। क्षेत्र के एक गांव में आग लग गई। क्षेत्र के गांव मंगूपुर के मजरा चलनिया में देर रात आई आंधी के कारण रात करीब साढ़े दस बजे एक झोपड़ी में आग धधक गई।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग घरों तक पहुंच गई, आग से सात घर जल गए, जिसमें एक वृद्धा और एक गाय भी आग की चपेट में आकर झुलस गई, सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान रविकरन ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने की घटना से सोवरन सिंह की पत्नी पान कुंवर झुलस गईं और इनकी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। करन सिंह की गाय झुलसी, इन्द्रेश कुमार के इंजन में आग लगी, रमेश चन्द्र के भूसे व कपड़े में आग लगी व...