इटावा औरैया, जून 15 -- सरसईनावर कस्बा में अनियंत्रित लोडर सराफा की दुकान में घुस गया। दुकान पर बैठे सराफा व्यापारी की लोडर की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। रविवार शाम कस्बा में तेज रफ्तार लोडर के अनियंत्रित होने पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर चल रहे लोग अपनी जान बचाने के लिए लोडर को देख इधर-उधर दुपक रहे थे। लोडर सराफा की दुकान में घुस गया, जहां दुकान पर बैठे सरसईनावर निवासी 50 वर्षीय राधे पुत्र सियाराम राधे लोडर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। लोडर का ड्राइवर मौके से भाग निकला, आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को दुकान से निकालकर परिजनों को सूचना दी। परिजन घायल को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।...