इटावा औरैया, अक्टूबर 25 -- इटावा, संवाददाता। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित मोतीझील वाले सैय्यद बाबा की दरगाह के पास गुरुवार की देर रात अचानक पंक्चर की दुकान में आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पंक्चर की दुकान को चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। देर रात लोगों ने पंक्चर की दुकान से धुआं निकलते देखा। पहले तो स्थानीय लोगों ने बाल्टियों और पानी की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। तत्काल सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचीं और टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को पू...