इटावा औरैया, दिसम्बर 11 -- कस्बा के भरथना रोड पर स्थित झटका मशीन की एक दुकान में बुधवार रात अचानक आग लग गई। इस घटना में दुकान में रखा करीब दो लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना मिलने तक काफी देर हो चुकी थी और आग पर काबू पाने से पहले ही दुकान का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। बरीपुरा गांव निवासी शिवओम प्रजापति ने बताया कि वह बुधवार की शाम को दुकान बंद करके घर चले गए थे। रात करीब साढ़े बारह बजे उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी की घटना में दो लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। दुकान के भीतर रखी सभी झटका मशीनें और अन्य कीमती सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने मशक्कत के बाद आग पर पूर...