इटावा औरैया, सितम्बर 12 -- लालपुरा तिराहा निवासी लालित गोपाल मिश्रा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। लालित गोपाल मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह राज कैप हाउस नाम से पक्की सराय मंडी गेट के सामने दुकान चलाते हैं। सात सितंबर की रात लगभग 10 बजकर 45 मिनट पर दुकान बंद कर घर लौटते समय वसीम चौधरी के घर के सामने पहुंचे। तभी छोटे खान उर्फ सैनी निवासी विष्णु बाग और आफताब निवासी गाड़ीपुरा ने रोककर बिना वजह गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि इसके बाद दोनों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी और जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी। हमले में सिर में गंभीर चोट आई।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बत...