इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- नगला जलाल मंगुपुर गांव में दुकान पर सामान लेने गए युवक के साथ छह लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित लकी चौहान ने गांव के ही पिंटू, सिंटू, मनीष, अंकित, चंदप्रकाश और कल्लू पर आरोप लगाया है। बताया कि रविवार शाम पहले दुकान पर और बाद में थाने आते समय रास्ते में भी आरोपियों ने उसे और उसके पिता संजय सिंह को पीटा। पीड़ित का कहना है कि उसके पास घटना का वीडियो भी है तथा उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...