इटावा औरैया, नवम्बर 29 -- 116 वर्ष पुराने इटावा महोत्सव में दुकानों को लेकर प्रशासन द्वारा बनायीं गयीं नई रणनीति से दुकानदार नाराज हैं। दुकानदारों ने शनिवार को इसके विरोध में धरना दिया। दुकानदारों का कहना है कि जिस तरह पिछले वर्षों से दुकानें लगती आ रही हैं उसी तरह दुकान लगने देने की मांग की जा रही है। दुकानों का पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष किराया दोगुना करने आदि का आरोप लगाते हुए दुकानदारों ने धरना देकर नाराजगी जताई। महोत्सव में दुकान लगाने वाले व्यापारी कई दिन पहले से आ चुके हैं लेकिन महोत्सव में बदलाव होने के चलते दुकानें अभी तक न मिलने और जिम्मेदार अधिकारियों से सही आश्वासन न मिलने से आक्रोशित हैं। कई सालों से कश्मीर से आने वाले व्यापारी विजय रैना ने बताया कि पिछले कई दिनों से दुकान के इंतजार में हैं और जितने बार अधिकारियों से मिले त...