इटावा औरैया, दिसम्बर 2 -- पिछले तीन दिन से जिला प्रशासन और इटावा महोत्सव की दुकानदारों के बीच चल रहा गतिरोध मंगलवार को समाप्त हो गया। एडीएम न्यायिक ने 659 दुकानों के आवंटन की जानकारी देते हुए सभी दुकानदारों को आवंटन पत्र जारी कर दिए। इसके साथ ही शुल्क जमा करके दुकान लगाने का काम भी मंगलवार से शुरू हो गया। मंगलवार को बड़ी संख्या में दुकानदार नुमाइश में जुटे थे जहां एक-एक कर उन्हें दुकानों के अलॉटमेंट स्लिप दी गई। इसके साथ ही इस बार नई व्यवस्था के तहत अलग-अलग जोन में अलग-अलग सामान की दुकान लगाने का निर्णय भी लिया गया। हालांकि कुछ दुकानदार प्रशासन के इस निर्णय से अभी नाराज हैं और उन्होंने दुकान न लगाने का निर्णय लिया वहीं दूसरी और शेष बची दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। इसके साथ ही 7 दिसंबर को महोत्सव के उद्घाटन से पहले सभी...