इटावा औरैया, अगस्त 24 -- मोहल्ला रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित मकान कुंज की बगिया में बंद पड़ी गली को जबरन खोलने और दीवार तोड़ने को लेकर विवाद गहरा गया है। भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने एसडीएम को पत्र भेजकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया कि गली गरीबों की सुविधा के लिए ट्रस्ट द्वारा बनाई गई थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे बंद कर दीवार खड़ी कर दी गई थी। 1 सितम्बर 2024 को नापजोख में दीवार ट्रस्ट की जमीन पर पाई गई थी। इसके बावजूद कुछ लोगों ने दीवार तोड़ दी, पेड़ काट दिए और बिजली का पोल हटा दिया। भाजपा नेता ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई और दीवार फिर स्थापित कराने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे क्षेत्र की शांति भंग होने का खतरा है। मामला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...