इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- दीपावली से पहले खाद्य विभाग की टीम ने कस्बा बकेवर की मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की। कई दुकानों से मिठाई के सैम्पल भी लिए गयें। इस दौरान आठ दुकानों से सैम्पल लिए गए, जबकि तीन दुकानदारों को मिठाई निर्माण स्थल पर साफ सफाई को लेकर नोटिस दिए गयें है। खाद्य विभाग की कानपुर से आयी मोबाइल वैन ने मौके पर ही 18 सैम्पल की जाँच की गई जिसमें तीन सैम्पल फेल हुए।रविवार दोपहर खाद्य विभाग की संयुक्त टीम जिसमें पांच खाद्य निरीक्षक, भरथना रविभान सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शहर आर के सतारिया व गायत्री, खाद्य निरीक्षक सुभाष चंद्र, मृत्युंजय सिंह सचल मोबाइल वैन के साथ कस्बा बकेवर में मिष्ठान की दुकानों पर छापा मारा। टीम का नेतृत्व कर रहे खाद्य निरीक्षक भरथना रविभान सिंह ने बताया कि इस दौरान आठ दुकानों से 18 सैम्पल लिए गए। मोबाइल वै...