इटावा औरैया, अक्टूबर 25 -- इटावा, संवाददाता। दीपावली का त्योहार मनाने के लिये जो लोग अपने घरों पर गये थे अब वह वापस लौट रहे हैं।शुक्रवार को ट्रेनों से जाने वाले यात्रियों की भीड़ कम तथा आने वाले यात्रियों की भीड़ अधिक रही । गोमती और इंटरसिटी एक्सप्रेस के साथ ग्वालियर पैसेंजर में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली । इटावा जंक्शन पर भीड़ को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दी। रोडवेज बसों में भी यात्रियों की खूब भीड़ रही। दीपावली के त्यौहार के लिये लोग अपने अपने घरों पर गये थे।गुरुवार को भाई दूज भी हो चुकी है। त्योहार के चलतेसरकारी ऑफिस भी अभी तक बंद चल रहे थे। शुक्रवार से सरकारी कार्यालय में विधिवत कामकाज शुरू हो गया है। गोमती और इंटरसिटी एक्सप्रेस से यहां के लोग काफी संख्या में यात्रा करते हैं इसी के चलते यह दोनों ट्रेनें पूरी ...