इटावा औरैया, दिसम्बर 1 -- क्षेत्र अंतर्गत मेढ़ी दुधी गांव के बीडीसी सर्वेश कठेरिया की पुत्री दिव्यांशी ने भारत विकास परिषद की प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।फर्रुखाबाद में भारत विकास परिषद पांचाल प्रांत द्वारा बजरंग दल की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में पैरामाउंट हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा दिव्यांशी तथा कक्षा 10 के छात्र विपिन कुमार निवासी हाजीपुर भरथना ने स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में इटावा, औरैया, कन्नौज और फर्रुखाबाद की कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग की कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। दिव्यांशी एवं विपिन की सफलता पर विद्यालय की प्रबंधिका नीरजा पांडेय, प्रधानाचार्या प्रतिभा त्रिपाठी, राखी मिश्रा समेत भारत विकास परिषद के डॉ. अजय दुबे, रामप्रकाश पाल...