इटावा औरैया, मई 11 -- दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से शासन की मंशा के अनुरूप दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इसके साथ ही कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण भी दिए जाएंगे। इसके लिए ब्लॉक मुख्यालयों पर चिंहाकंन शिविर लगाए जाएंगे। इस शिविरों में दिव्यांगों का इस बात के लिए चिन्हाकन किया जाएगा कि उन्हें कौन सा उपकरण दिया जाना है। किस उपकरण की उन्हें जरूरत है। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला के निर्देश पर यह शिविर लगाए जाएंगे। इनका कार्यक्रम भी निर्धारित कर दिया गया। यह सिलसिला 13 मई से शुरू हो जाएगा। 13 मई को बढ़पुरा में, 14 मई को बसरेहर में तथा 15 मई को जसवंतनगर विकासखंड के सभागार में यह कैंप लगाया जाएगा। इसी तरह 16 मई को सैफई में, 17 मई को चकरनगर, 19 मई को महेवा, 20 मई को भरथना त...