इटावा औरैया, अक्टूबर 14 -- जिला विकलांग एसोसिएशन की ओर से दिव्यांगों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को दिया गया। संगठन के अध्यक्ष अशोक कुमार जाटव और मंत्री संतोष कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया। इसमें कहा गया है कि दिव्यांगजन अधिनियम को जमीनी तौर पर लागू किया जाए। दिव्यांगों को नौकरी, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा की गारंटी दी जाए। इसके साथ ही दिव्यांगों को मिलने वाली मासिक पेंशन को बढ़ाकर 500 रुपए किए जाने की मांग भी की गई है। यह मांग भी है कि दिव्यांगों को अंत्योदय राशन कार्ड दिए जाएं और आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। ज्ञापन देने वालों में राजकुमार, मनीष कुमार, रुखसाना बेगम, नीलम शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...