इटावा औरैया, जनवरी 19 -- सीपुरा गांव में दिनदहाड़े खेत में चारा काट रही वृद्धा से गला दबाकर जेवर लूटने की सनसनीखेज वारदात के बाद भी आरोपी बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। घटना के 24 घंटे बाद भी आरोपी का कोई सुराग न लगने से ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश दोनों बना हुआ है। पुलिस ने पीड़ित के बेटे की तहरीर पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। रविवार दोपहर सीपुरा गांव की 65 वर्षीय मालती देवी पत्नी राकेश प्रजापति अपने घर से करीब 200 मीटर दूर रेलवे लाइन पार स्थित लाह के खेत में पशुओं के लिए चारा काट रही थीं। उसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और दरांती मांगने लगा। मालती देवी ने दरांती मेड़ पर रखी होने की बात कहकर उसे खुद ले जाने को कहा और चारा काटने में जुटी रहीं। इसी बीच आरोपी ने पीछे से उन...