इटावा औरैया, नवम्बर 15 -- शहर के पक्की सराय क्षेत्र में शनिवार दोपहर भीड़भाड़ वाले बाजार में एक महिला के पर्स से सोने की चार चूड़ियां दिनदहाड़े गायब होने पर हड़कंप मच गया। घटना के बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। भीड़भाड़ वाले इलाके में चोरी की वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। औरैया के थाना अजीतमल क्षेत्र के मुड़ेना रूप सहाय निवासी प्रीति पोरवाल पत्नी लोकेंद्र पोरवाल अपने मायके कन्हैया नगर इटावा आई हुई थीं। शनिवार दोपहर वह अपनी भाभी शिखा पोरवाल के साथ बाजार ज्वैलर्स की दुकान पर सोने की चार चूड़ियों में लाक भरवाने जा रही थीं। रास्ते में पक्की सराय स्थित एक ठेले पर दोनों गोलगप्पे खाने के लिए रुकीं। उसी दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए किसी ने प्रीति के पर्स की चेन खोल दी और उसमें रखी चार...