इटावा औरैया, दिसम्बर 6 -- फ्रेंड्स कॉलोनी के उदयपुरा में शुक्रवार रात दावत से लौट रहे दो दोस्तों की बाइक को तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे मौके पर ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है। शहर के अहीरन टोला छिपैटी निवासी 29 वर्षीय सुखवीर यादव उर्फ सोनवीर पुत्र चरन सिंह अपने मोहल्ले के ही दोस्त शिवम उर्फ भोले पुत्र श्याम बाबू के साथ शुक्रवार शाम उदयपुरा में एक दावत में शामिल होने गया था। दोनों देर रात लगभग नौ बजे के करीब वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक उदयपुरा के पास पहुंची, तभी किसी तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ...