इटावा औरैया, सितम्बर 6 -- चौबिया में एक व्यक्ति ने अपने लाइसेंसी शस्त्र का दुरुपयोग कर और उसे अपने दामाद को देने के मामले में प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए उसका शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले भर में लाइसेंस धारकों को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। चौबिया के गांव संतोषपुर पचार निवासी वीरेन्द्र सिंह के पास लाइसेंसी शस्त्र था। उन्होंने अपने लाइसेंसी शस्त्र को नियमों की अनदेखी करते हुए अपने दामाद राहुल पुष्कर को इस्तेमाल करने के लिए दे दिया। दामाद ने इस शस्त्र का दुरुपयोग करते हुए हर्ष फायरिंग की, जिससे आसपास के लोगों की जानमाल को खतरा उत्पन्न हो गया। इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस और प्रशासन हरकत...