इटावा औरैया, नवम्बर 16 -- नगला बाबा में रविवार को दादी की तेरहवीं भोज के दौरान युवक ने घर के भीतर फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार के सदस्य बाहर तेरहवीं के कार्यक्रम में व्यस्त थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। नगला बाबा निवासी सर्वेश कुमार यादव के 26 वर्षीय पुत्र विक्रम यादव ने शनिवार रात लगभग साढ़े 8 बजे घर के अंदर साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उस समय घर में दादी की तेरहवीं का भोज चल रहा था और सभी लोग उसी कार्यक्रम में शामिल थे। कुछ देर बाद जब परिजन घर लौटे तो विक्रम को कमरे में फंदे से लटका देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। शोरगुल सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने तुरंत विक्रम को फंदे से उतारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ...