इटावा औरैया, दिसम्बर 6 -- नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। दहेज उत्पीड़न और समय पर इलाज न कराने के आरोपों के बाद परिजनों में रोष बढ़ता जा रहा था। मृतका रश्मि के पिता वीरेश का कहना है कि बेटी की मौत के बाद से परिवार न्याय की उम्मीद में परेशान था। उनका आरोप है कि शादी के कुछ महीनों बाद ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे थे और रश्मि पर लगातार दबाव बनाया जाता था। छह दिन पहले रश्मि की हालत बिगड़ने पर उसे ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां चार दिसंबर को उसकी मौत हो गई थी। शनिवार को चकरनगर पुलिस ने रश्मि के शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने पति के साथ नामजद अन्य आरोपियों सास ऊषा, जेठ पिंटू, जेठानी सुमन और ननद सोनी के खिलाफ भी कार्रवाई की प्रक्रिया आगे ब...