इटावा औरैया, नवम्बर 27 -- कन्नौज कटहरा बाना निवासी रूबी देवी पुत्री रमाकांत ने थाना में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी 18 जून 2018 को हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराली दहेज की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करते रहे हैं। बाइक दिलवाने के लिए दबाव बनाते हैं। प्रताड़ना बढ़ने पर उसने थाना तिर्वा में सूचना भी दी, जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में वह अपनी जान बचाकर मायके आ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...