इटावा औरैया, मई 24 -- पांच लाख रुपये और कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने महिला को बेटी के साथ पीटकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगला तार की रहने वाली रूबी की शादी तीन दिसंबर 2022 को भरथना के चडरौआ गांव निवासी सोनू यादव के साथ हुई थी। शादी में पिता ने 11 लाख रुपये नकद, जरूरी सामान व चार लाख रुपये के जेवर दिए थे। रूबी की एक पुत्री मान्या है। शादी के एक साल बाद से पति सोनू यादव, ससुर अरवन्दि, सास सर्वेशा देवी, ननद बबली और नीतू ने पांच लाख रुपये और कार के लिए दबाव बनाने लगे। मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करने लगे, उसने अपने पिता को पूरे मामले की जानकारी दी। पिता रक्षपाल सिंह ने गांव के सम्मानित लोगों के साथ पंचायत की, लेकिन ससुराल पक्ष नहीं माना। 15 मार्च को अतिरक्ति मांग पूरी न होने पर बेटी के ...