इटावा औरैया, सितम्बर 20 -- ककरारा गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता पर उसके पति, सास और देवर ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी रनवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी नीतू की शादी 20 अप्रैल 2024 को ककरारा गांव निवासी अंशुल कुमार से की थी। शादी में दस लाख रुपये नकद, बाइक, सोने की जंजीर व अंगूठी, घरेलू सामान और दूध के लिए गाय तक दहेज में दी थी। इसके बावजूद पति अंशुल, देवर नायशू उर्फ पंकज और सास सुनीता अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे। रनवीर सिंह का आरोप है कि 18 सितंबर की शाम सात बजे तीनों आरोपियों ने नीतू पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। अंशुल ने चाकू से हाथ की नस काट दी, सास ने बाल पकड़कर जमीन पर पटक द...