इटावा औरैया, नवम्बर 25 -- यूपी बोर्ड की हाई स्कूल इंटर की परीक्षाओं की शुरू होने से पहले पाठ्यक्रम पूरा कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं । इसके लिए जरूरत होने पर अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन भी किया जाएगा लेकिन पाठ्यक्रम हर हालत में परीक्षा से पहले ही पूरा कराना होगा। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल कुमार सिंह की ओर से सभी प्रधानाचार्य को पत्र लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं में छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए परीक्षा से पहले सभी विषयों में निर्धारित पाठ्यक्रम को पूरा कराया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा है कि पाठ्यक्रम समय से पूरा कराने के लिए यदि जरूरत हो तो विद्यालय स्तर पर अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन भी किया जा सकता है। यह भी सुनिश्चित करें ...