इटावा औरैया, सितम्बर 5 -- दिगंबर जैन समाज द्वारा मनाए जा रहे दस लक्षण महापर्व का आयोजन उत्साह और श्रद्धा के साथ निरंतर जारी है। नौवें दिन शुक्रवार को श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर लालपुरा में भक्ति और धर्ममय वातावरण छाया रहा। सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में आना शुरू हो गया था और दिनभर धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला चलती रही। सुबह के सत्र में पीत वस्त्रधारी श्रद्धालुओं ने विधि-विधानपूर्वक अभिषेक एवं शांतिधारा की। इस अवसर पर उत्तम आकिंचन धर्म की विशेष पूजा भी संपन्न हुई। धर्मोपदेश में बताया गया कि आकिंचन का अर्थ है किसी भी प्रकार की आसक्ति या मोह का त्याग। जब जीव मोह, लोभ और वस्तुओं के प्रति आसक्ति से मुक्त हो जाता है तभी वह वास्तविक आत्मिक शांति और मोक्षमार्ग की ओर अग्रसर होता है।शाम को आयोजित कार्यक्रम में शास्त्र वाचन, स्वाध्याय ...