इटावा औरैया, अक्टूबर 29 -- कस्बे में एक अनुसूचित जाति के युवक को सरेआम सड़क पर मुर्गा बनाकर बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हलांकि वायरल वीडियो की पुष्टि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान नहीं करता है। वीडियो में युवक को सड़क पर झुकाकर मुर्गा बना पीटा जा रहा है और आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने दिखाई दे रहे हैं। इस घटना ने न केवल समाज में जातीय संवेदनशीलता को झकझोर दिया है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। कस्बे के रानी नगर मोहल्ला निवासी सुमित दिवाकर ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि आठ अक्टूबर की शाम को पुराना भरथना निवासी नंदन गुप्ता, लड्डू गुप्ता और सतेंद्र कुमार ने उसे रास्ते में रोक लिया। इसके बाद तीनों ने उसे गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया ...