इटावा औरैया, नवम्बर 21 -- ग्राम पंचायत खुडीसर के किसान शमसुद्दीन को आखिर अपने खेत पर कब्जा मिल गया। तहसीलदार सदर ने टीम के साथ गांव खुडीसर पहुंचकर 6 माह से भटक रहे किसान की कब्जा मुक्त कराई जमीन को सपुर्द कराया। किसान शमसुद्दीन 6 माह से अपनी दो बीघा जमीन की पैमाइश कराने के लिए दर-दर भटक रहे थे। गुरुवार को सदर तहसील परिसर में उन्होंने लेखपाल व कानूनगो द्वारा मारपीट का आरोप लगाते हुए एसडीएम सदर की गाड़ी के आगे बैठकर गुहार लगायी थी। किसान ने लेखपाल पर रुपए लेकर पैमाइश न करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि पैसे पूरे न देने के कारण उसके साथ कमरे में बन्द कर बुरी तरह मारपीट की गयीं। मामले में एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव ने तहसीलदार सदर राजकुमार सिंह के निर्देशन में राजस्व विभाग की टीम गठित की थी। शुक्रवार को तहसीलदार सदर राजस्व विभाग से लेखपालों की...