इटावा औरैया, अप्रैल 25 -- थाना क्षेत्र के ग्राम निवाड़ी कला में घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी महिला को नामजद पिता पुत्र ने गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडों से मार पीटकर घायल किया। ग्राम निवाड़ी कला की रहने वाली रीता देवी पत्नी अजय कुमार ने थाने में शिकायती पत्र दिया है। आरोप लगाया कि वह बुधवार की दोपहर में दरवाजे पर खड़ी होकर पास पड़ोस की महिलाओ से बातचीत कर रही थी। उसी समय पड़ोस के ही पिता पुत्र रिंकू उर्फ सचिन व सुभाषचंद्र हाथो में लाठी डंडों से लैस होकर दरवाजे पर आये और बिना बजह गाली-गलौज करने लगे। जब महिला ने गाली-गलौज करने से मना किया तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने महिला को घायलावस्था में बकेवर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...