इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- जंक्शन के यार्ड में जले खड़े दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के कोच में लगी पावर बैटरी चोरी करने के आरोप में सोमवार को आरपीएफ ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। न्यू रेलवे कालोनी पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किये गये चोरों में एक दुकानदार भी शामिल है। जो कि चोरी की बैटरी खरीद रहा था। गिरफतार अभियुक्तों एवं दुकानदार के कब्जे से चोरी की गई 9 बैटरी एवं एक बाइक बरामद हुई है। सोमवार को आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के निर्देशन में एएसआई सचिन तिवारी, एएसआई विजय कुमार, हेडकांस्टेबल दुर्वेश, विकास कुमार एवं कांस्टेबल देश राज मीणा, नरेन्द्र कुमार पल, मोहित कुमार डिटेक्टिव विंग टूंडला की संयुक्त टीम जंक्शन पर चेकिंग कर रहे थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि न्यू रेलवे नॉर्थ कॉलोनी पानी की टंकी के पास से दो व्यक्ति...