इटावा औरैया, अगस्त 24 -- दरगाह हज़रत सैयद अब्दुल हसन शाह वारसी के इमामबारगाह में शहादत इमाम हसन अलैहिस्सलाम पर कलाम पेश किया गया। दरगाह शरीफ के सेक्रेटरी हसनैन वारिस वारसी हनी ने इमाम हसन की शहादत पर नजर पेश की। नजर के बाद वहां पर आए सभी लोगों को तबररूक (प्रसाद) वितरित किया गया। इस मौके पर रईस उद्दीन वारसी, गफ्फार वारसी, इन्तिजार अहमद खान, जलील वारसी, राशिद वारसी, फरीद वारसी, हाफिज दिलबर हुसैन, मोहम्मद अजहर अली, अहमद रज़ा, हयातउल्लाह वारसी, अनवर वारसी और दरगाह का स्टाफ सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...