इटावा औरैया, दिसम्बर 21 -- कोतवाली क्षेत्र के नये बिजली घर के पास रहने वाली शशीदेवी पत्नी जगपाल सिंह ने थाना में दी तहरीर में बताया कि शनिवार शाम करीब चार बजे विपिन यादव और उसकी पत्नी आरती देवी ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। आरोप है कि जब उसकी पुत्री प्रीती बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपियों ने उसको पीटकर घायल कर दिया। आरोपियों ने रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी भी दी। थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...