इटावा औरैया, जनवरी 15 -- 78वें थल सेना दिवस पर 4 यूपी एनसीसी बटालियन की ओर से एक दौड़ का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं व नागरिकों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना, सैन्य गतिविधियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। इसके साथ ही भारतीय सेना की गौरवशाली उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई गई। इसका शुभारंभ बटालियन के कार्यवाहक सूबेदार मेजर आनंद सिंह भंडारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना देश की सुरक्षा की मजबूत ढाल है। युवाओं को सेना के गौरवशाली इतिहास तथा वर्तमान सैन्य अभियानों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर सूबेदार सतनाम सिंह, सूबेदार तारिक अहमद, नायब सूबेदार देवेंद्र सिंह, कंपनी हवलदार मेजर सरवन सिंह, अनिल कुमार, तोरण शिरीष, हवलदा...