इटावा औरैया, दिसम्बर 12 -- जैन समुदाय द्वारा इस वर्ष भगवान पार्श्वनाथ व भगवान चंद्रप्रभु के जन्म तप कल्याणक महोत्सव को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। 13 से 15 दिसंबर तक चलने वाले त्रिदिवसीय भव्य कार्यक्रमों से पूरा नगर भक्ति, श्रद्धा और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहेगा। आयोजन स्थल पर तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। समाज के वरिष्ठजन, युवा महिलाएँ पूरे उत्साह से व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। कार्यक्रमों की शुरुआत 13 को प्रातःकाल मंगलाचरण व स्वस्ति-वाचन के साथ होगी। इसके बाद श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा पश्चात विधान संपन्न कराया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए सुबह का यह धार्मिक अनुष्ठान विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। दोपहर पश्चात मंदिर परिसर में विविध धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियाँ तय की गई हैं। शाम को भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमे...