इटावा औरैया, अक्टूबर 25 -- इटावा, संवाददाता । दीपावली के त्यौहार पर इस बार पांच दिन की छुट्टी थी। छुट्टी के दिनों में जिला अस्पताल की ओपीडी दो दिन आधे समय के लिए खुली थी। शुक्रवार को पॉच दिनों के बाद पूरे समय के लिए ओपीडी खुली थी और काफी संख्या में मरीज भी पहुंचे थे लेकिन अस्पताल में कई ऐसे डाक्टर रहे जिनकी त्योहार की सुस्ती नहीं उतरी थी और वह अस्पताल नही आये थे । प्रमुख डाक्टरों के न होने पर उनके कक्ष में कुर्सियां खाली पड़ी थीं या फिर दरवाजा बंद था। ऐसे में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा वही जो डाक्टर मौजूद थे उन पर लोड अधिक रहा। शुक्रवार को सबसे अधिक मरीज वायरल फीवर के साथ खांसी जुकाम और सांस व अस्थमा की समस्या से ग्रसित थे। जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी पांच दिन की छुट्टी के बाद पूरे समय के लिए खुली तो मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी, सुबह...