इटावा औरैया, अक्टूबर 10 -- आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज विजय प्रकाश पंडित ने गुरुवार को इटावा पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने सैनिक सम्मेलन भी आयोजित किया जिसमें स्टाफ की समस्याएं सुनी और त्योहारों व बिहार विधानसभा चुनाव के चलते ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखने के निर्देश भी दिए। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने इटावा पोस्ट के साथ बैरक की व्यवस्थाओं को देखा साथ ही सभी अभिलेख भी बारीकी से चेक किये। उन्होंने असला हों के रखरखाव को भी देखा और दिशा निर्देश भी दिए।रेलवे के सभी कार्यालय एक ही बिल्डिंग में संचालित होंगे इसके लिए नई बिल्डिंग भी तैयार हो रही है इसी बिल्डिंग में आरपीएफ पोस्ट भी बनाई जा रही है उसका भी उन्होंने निरीक्षण किया। जंक्शन की वीआईपी लाउन्ज में उन्होंने सैनिक सम्मेलन भी किया जिसमें स्टाफ की समस्याओं को स...