इटावा औरैया, अक्टूबर 25 -- इटावा। संवाददाता त्योहार के सीजन में सब्जी की बढ़ती कीमतें लोगों को परेशान कर रही हैं। इसके चलते महंगाई की मार बढ़ती जा रहीं है। फल, सब्जी की कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। सब्जियों के उत्पादन पर भी प्रभाव पड़ रहा। लिहाजा सब्जी पर बढ़ी हुयीं कीमतों का असर दिख रहा है। ऐसे में सब्जी की आवक कम होने से गोभी, भिंडी और शिमला मिर्च की कीमतों में 10 से 20 रुपये तक की उछाल आ गया है। इस सीजन में खर्च के साथ ही आम लोगों पर सब्जी खरीदने का बोझ बढ़ गया है। जबकि सब्जी विक्रेता आने वाले दिनों में और अधिक भाव बढ़ने की बात कह रहे हैं। नया आलू की कम पैदावार होने फिलहाल नया आलू बाजार में कम मात्रा में पहुंच रहा तो आलू के दाम भी 40 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गए हैं। दीवाली के बाद मौसम बदलने के चलते मंडी में सब्जी की आवक कम हो गयीं ...